नई दिल्ली: नैशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) बिल के खिलाफ स्ट्राइक कर रहे दिल्ली के डॉक्टरों ने दो दिन बाद भी अपनी मांग पर अडिग हैं। लेकिन अब डॉक्टरों ने अब इमरजेंसी बंद करने की अपने फैसले को वापस ले लिया है। इसका मतलब है कि सभी सरकारी अस्पतालों में अब इमरजेंसी में इलाज मिल सकेगा। अभी तक दो दिनों से ओपीडी के साथ साथ इमरजेंसी सेवा भी पूरी तरह से प्रभावित रही, जिससे दिल्ली सहित आसपास के राज्यों के मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां बता दें कि इस बिल के खिलाफ एम्स, सफदरजंग, आरएमएल सहित दिल्ली के सभी अस्पतालों ने इस बिल के खिलाफ अस्पतालों में स्ट्राइक कर दी है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के साथ बैठक भी बेनतीजा रहा और डॉक्टरों ने आगे भी स्ट्राइक जारी रखने की योजना बनाई, लेकिन हर तरफ इमरजेंसी में स्ट्राइक की आलोचना को देखते हुए डॉक्टरों ने अब इमरजेंसी में इलाज करने का फैसला किया है।