नई दिल्ली,
नेशनल मेडिकल कमिशन बिल को लेकर पिछले पांच दिन से जारी रेजिडेंट का विरोध रविवार दोपहर बाद खत्म हो गया। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अतिरिक्त सचिव और आरडीए के सदस्यों के साथ हुई बैठक के बाद हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया गया। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि बिल के सेक्शन 57 के रेगुलेशन बनाने से पहले आरडीए से मशविरा लेगी। इसके बाद तत्काल प्रभाव से चिकित्सकों ने संगठनों के साथ बैठक कर हड़ताल वापस लेने का आधिकारिक नोटिस जारी किया।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अरूण सिंघल और स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदान के साथ सुबह सात बजे बैठक हुई, बैठक में अधिकारियों ने एनएमसी बिल के सभी पहलूओं पर विस्तृत चर्चा की, जिसके बाद यह आश्वासन दिया गया कि एनएमसी बिल के सभी प्रमुख सेक्शन पर रेगुलेशन बनाने से पहले आरडीए के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद आरडीए की बैठक में हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया गया। अब सोमवार से राजधानी के सभी प्रमुख अस्पतालों में चिकित्सीय सेवाएं बहाल हो सकेगीं।