GTB हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने रोका काम, ओपीडी ठप

RDA on strike after attack in Gynecology department

RDA on strike after attack in Gynecology departmentEast Delhi

पूर्वी दिल्ली स्थित जीटीबी अस्पताल और यूसीएमएस मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर अज्ञात लोगों के हमले के बाद हड़ताल पर चले गए हैं। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अनुसार अस्पताल के गायनकोलॉजी विभाग में 50 से 60 अज्ञात लोग हथियारों के साथ अस्पताल में घुस आए, उन्होंने मेडिकल स्टॉफ पर हमला करने व डराने की कोशिश की। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद जूनियर डॉक्टरों को धमकाया, जिसके बाद स्टॉफ काफी सदमे में चला गया। आरडीए का कहना है कि आरोपियों पर संस्थान द्वारा एफआरआई और मेडिकल स्टॉफ की सुरक्षा के लिए बाउंसर तैयार किए जाने से पहले वह काम पर नहीं लौटेगें। हड़ताल के दौरान मेडिकल इमरजेंसी व जरूरी ऑपरेशन ही किए जाएगें।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरू तेगबहादुर अस्पताल और यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस (यूसीएमएस) के महिला एवं प्रसूति रोग विभाग में 50 से 60 अज्ञात लोग असलहों के साथ प्रवेश कर गए। उन्होंने मेडिकल स्टाफ को धमकाया थी। आरडीए प्रमुख डॉ़ नितेश कुमार ने कहा कि घटना बेहद गंभीर है, अस्पताल प्रशासन को स्टॉफ की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, इसके लिए आरडीए ने बाउंसरों की नियुक्ति और अज्ञात लोगों पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। खबर लिखे जाने तक चिकित्सकों ने हड़ताल वापस नहीं ली, जिससे मरीजों को इलाज में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *