नई दिल्ली
वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट में 19 से 22 दिसंबर के बीच देश विदेश के जाने माने एलर्जी विशेषज्ञ जुटेगें। इंडियन कॉलेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा एंड एलायड साइंसेस (ICAAI, Indian College of Allergy, Asthma and Allied Sciences) के 58 वें स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट के सभागार में किया जाएगा। आईसीएएआई कॉन के आर्गेनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन और पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ राजकुमार ने बताया कि आईसीएएआई की स्थापना 4 दिसंबर वर्ष 1967 में की गई थी, जिसका पंजीकृत कार्यालय पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट में स्थापित किया गया। आईसीएएआई यूएसए इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एलरजोलॉजिस्ट से संबद्ध है, जो समय समय पर एलर्जी, अस्थमा और उससे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं पर शोध करती है। कोविड के समय में आईसीएएआई के महत्वपूर्ण शोधपत्र प्रकाशित हुए। डॉ डी बेहरा वर्तमान में आईसीएएआई के अध्यक्ष हैं। मालूम हो कि पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट का रखरखाव दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है और यह संस्थान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित है।