नई दिल्ली,
राममनोहर लोहिया अस्पताल के कम्यूनिटी मेडिकल विभाग द्वारा शनिवार 20 जुलाई को जेजे कल्स्टर मिंटो रोट पर मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ अस्पताल के निदेशक और मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ़ अजय शुक्ला करेंगे। कार्यक्रम में आरएमएल अस्पताल और अटल बिहारी बाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की डीन डॉ़ आरती मारिया, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग की प्रमुख डॉ़ नीलम रॉय सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित होंगे।
स्वास्थय शिविर में जांच कराने वाले लोगों को निशुल्क स्वास्थय जांच, विशेषज्ञों की सलाह, मेडिकल जांच सेवाएं, दवाएं आदि फ्री मिलेंगी। स्वास्थय जांच शिविर में एनीमिया, कुपोषण, मोटापा, उच्च रक्तचाप, शुगर व अन्य सामान्य स्वास्थय जांच की जाएगीं। स्क्रीनिंग के बाद बाल रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, सामान्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर जरूरत के अनुसार सलाह देगें। आउटरीच स्वास्थय सेवाओं के क्रम में अस्पताल प्रशासन द्वारा गोद लिए गए परिवारों के अलावा स्वास्थय सुधार के लिए अस्पताल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।