सफदरजंग अस्पताल में शुरू हुआ ओबेसिटी क्लीनिक

The Department of Surgery at VMMC & Safdarjung Hospital has added a new facility to its services - Bariatric and Metabolic Clinic.

नई दि्ल्ली,

वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल मोटापा कम करने के लिए विशेष क्लीनिक की शुरूआत की गई है। शुक्रवार को अस्पताल में नये बैरिएट्रिक एंड मेटाबोलिक क्लीनिक का औपचारिक उद्घाटन किया गया। सर्जरी विभाग द्वारा शुरू किए गए इस क्लीनिक में हर सोमवार को अस्पताल के दूसरे तल पर विशेष ओपीडी लगाई जाएगी।

मोटापा अपने आप में आजकल एक बड़ी समस्या बन गया है, कई बार यह जेनेटिक होता है जबकि कई बार अनियमित दिनचर्या की वजह से वजन बढ़ जाता है। खानपान की अनियमितता और पाचन संबंधी दिक्कतें जो मोटापे के रूप में सामने आती हैं, इन सभी के समाधान के लिए सफदरजंग अस्पताल में एक विशेष क्लीनिक शुरू किया गया है। अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ़ वंदना तलवार ने क्लीनिक का उद्घादन किया और कहा कि नये क्लीनिक से अस्पताल में मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक बेहतर होगीं। सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ राजकुमार झेजारा और पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ शिवानी बी पुर्थी सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक इस अवसर पर उपस्थित थे। डॉ वंदना ने कहा कि मोटापे की बढ़ती समस्या के समाधान के रूप में मेटाबोलिक एवं ओबिसिटी क्लीनिक काफी कारगर साबित होगा, जिसमें लोगों की उम्र, वजन और लंबाई के अनुसार अन्य जरूरी जांच के आधार पर उन्हें वजन कम करने की सलाह दी जाएगी। हालांकि कुछ मामलों में सर्जरी के द्वारा भी मोटापा कम किया जाता है, लेकिन यह निर्णय मरीज की स्वास्थ्य की स्थिति के देखते हुए लिया जाता है कि वजन सर्जरी से कम किया जाएं या फिर दिनचर्या में सुधार करके। सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ राजकुमार ने कहा कि इस क्लीनिक की स्थापना इस बात को दर्शाती है कि अस्पताल में मरीजों की सुविधा को देखते हुए सभी आधुनिक उपकरणों और सुविधाओं को जुटाने की कोशिश की जाती है, जो अस्पताल की स्वास्थ्य के लिए उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ शिवानी ने बताया कि हर सोमवार को अस्पताल के दूसरे तल पर ओपीडी लगाई जाएगी, मोटापे की परेशानी से जूझ रहे मरीज पंजीकरण कराकर यहां आ सकते हैं। इस अवसर पर एक हैंडबुक हमसफर का भी लोर्कापण किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *