
- जोमैटो के फाउंडर के माथे पर लगी एक चिप पर बोले विशेषज्ञ
- दिपिन्दर ने टेंबल नामक दो इंच इंच छोटे डिवाइस के बारे में कहा कि यह ब्रेन का ब्लड फ्लो मॉनिटर करेगी
नई दिल्ली
फूड डिलिवरी एप और गिग इकोनॉमी में गिने जाने वाले जाने माने नाम जोमेटो के फाउंडर दीपिंन्दर गोयल बीते दो दिन से चर्चा में हैं। चेहरे पर आंख के बगल में कान की तरफ चिपकी सफेद रंग की एक डिवाइस जिसे टेंपल का नाम दिया गया, जिसे कई बार दिपिन्दर के चेहरे पर चिपका हुआ देखा गया, वजह पूछने पर जोमैटो के फाउंडर ने बताया कि इससे दिमाग के ब्लड फ्लो को मॉनिटर किया जा सकता है, इससे यह भी पता चलेगा कि दिनभर में किस समय में दिमाग में अधिक ब्लड प्रेशर होता है, हालांकि मामला उस समय अधिक प्रमुखता से आया जब एम्स के डॉक्टर ने डिवाइस को मात्र एक खिलौना बताया और कि ऐसा कोई मॉनिटर नहीं है, जिससे दिमाग के ब्लड फ्लो को बाहर लगाने से नापा जा सके।
एम्स के रेडियोलॉजी विभाग के एमडी डॉ शुभांकर दत्ता ने ट्वीट कर कहा कि एक फिजिशयन और साइंटिस्ट होने के नाते मैं यह कह सकता हूं अभी तक भारत में वर्ष 2017 में आर्टियल स्टिफनेस एंड पल्स वेव वेलोसिटी को नापने का डिवाइस तो लांच किया गया है लेकिन एक पॉडकास्ट के दौरान दीपिन्दर गोयल द्वारा लगाए एक इस डिवाइस के बारे में डॉ शुभांकर ने कहा कि ऐसे किसी भी तरह के डिवाइस के बारे में कोई मेडिकल एविडेंस नहीं है, इसे मात्र एक खिलौना ही समझा जाए, डॉ शुभांकर ने कहा कि जो करोड़ो कमा रहे हैं वह ऐसे यूजलेस डिवाइस पर खर्च कर सकते हैं, जबकि मेहनत से कमाएं गए पैसों को ऐसे नहीं खर्च किया जाना चाहिए। मालूम को कि डिवाइस के बारे में पूछने पर दिपिन्दर ने बताया कि इससे व्यक्ति के दिनभर के ब्लड फ्लो को नापा जा सकता है, विशेषज्ञ रूप् से दिमाग के ब्लड फ्लो की सही पहचान होने पर यह पता लगाया जा सकता है कि किस समय ब्लड फ्लो कम है या किस समय ज्यादा, हालांकि एम्स के विशेषज्ञों ने ऐसे किसी भी डिवाइस को बिना मेडिकल एविडेंस होने की वजह से सिरे से खारिज कर दिया है।

Senior Reporter