
🌍 स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2025 रिपोर्ट के बड़े खुलासे
☠️ वायु प्रदूषण से मौत का आंकड़ा
– 2023 में 7.9 मिलियन मौतें वायु प्रदूषण से जुड़ी थीं — यानी हर आठवीं मौत का कारण यही था।
– भारत में अकेले 2 मिलियन मौतें दर्ज की गईं, जो 2000 के मुकाबले 43% अधिक हैं।
🧠 दिमाग पर भी असर
– पहली बार रिपोर्ट में पाया गया कि वायु प्रदूषण से डिमेंशिया के 6.26 लाख मामले मौत तक पहुंचे — यानी दुनिया भर में डिमेंशिया से होने वाली मौतों का 29%।
– PM2.5 जैसे सूक्ष्म कण फेफड़ों से होते हुए रक्त प्रवाह में जाकर मस्तिष्क तक पहुंचते हैं, जिससे सूजन और ऑक्सीडेटिव तनाव होता है।
🫀 गैर-संचारी रोगों का खतरा
– वायु प्रदूषण से हृदय रोग, स्ट्रोक, फेफड़ों की बीमारी, डायबिटीज और अब डिमेंशिया तक का खतरा बढ़ रहा है।
– 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में 95% मौतें वायु प्रदूषण से जुड़ी गैर-संचारी बीमारियों के कारण होती हैं।
📉 स्वस्थ जीवन के नुकसान
– 11.6 मिलियन स्वस्थ जीवन वर्ष वायु प्रदूषण के कारण खो गए।

Senior Reporter