नई दिल्ली
अटल बिहारी वाजपेई आयुर्विज्ञान संस्थान एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री बांसुरी स्वराज, माननीय नवनिर्वाचित सांसद (नई दिल्ली), संस्थान के निदेशक एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ.(प्रो.) अजय शुक्ला, डीन, अपर चिकित्सा अधीक्षक व बड़ी संख्या में चिकित्सक, एमबीबीएस/नर्सिंग/आर.डी.ए. छात्र-छात्राएं, नर्सिंग, पैरामेडिकल व अन्य स्टाफ उपस्थित रहें ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व निदेशक महोदय के द्वारा जीवन में योग के लाभ, योग के अनुसरण करने के तरीके व महत्व और स्वस्थ जीवन एवं स्वस्थ भोजन के महत्व आदि पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित योगाचार्य द्वारा सभी उपस्थित जनसमूह को योगाभ्यास करवाया गया। तत्पश्चात फलाहार वितरण कर कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन व संयोजन डॉ. शरद पांडेय, न्यूरोसर्जन एवम डॉ पीयूष जैन, मेडिसिन व उनकी टीम द्वारा किया गया।