नई दिल्ली: एम्स में एडमिट गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का हालचाल जानने बीजेपी प्रमुख अमित शाह सहित कई सीनियर लीडर पहुंचे। 62 वर्षीय पर्रिकर के बारे में डॉक्टरों का कहना है कि चिंता की बात नहीं है स्थिति सामान्य हैं। अभी वो डॉक्टरों की निगरानी में है, एम्स में उनकी कुछ जरूरी जांच की गई है। अमित शाह के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा भी एम्स पहुंचे थे। 15 सितंबर को एम्स में एडमिट पर्रिकर का इलाज अस्पताल के गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर प्रमोद गर्ग की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम कर रही है। पर्रिकर को एम्स के ओल्ड प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। यहां बता दें कि इस साल की शुरुआत में पर्रिकर अपने इलाज के लिए अमेरिका गए थे। वहां वो लगभग तीन महीने रुक कर अपना इलाज कराए थे।