नई दिल्ली,
गर्भधारण से लेकर प्रसव और नवजात की परवरिश तक के समय में महिलाओं के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होते हैं। एक नये जीवन को धरती पर लाने के साथ ही उसे अपनी सेहत पर भी ध्यान की चिंता होती है। अमेरिकी अभिनेत्री क्लेयर होल्ट ने प्रसव के बाद के अपने तनाव का जिक्र सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर किया है। द वैम्पायर डायरीज’ से चर्चा में आईं अभिनेत्री क्लेयर होल्ट ने अपने बेटे जेम्स को जन्म देने के बाद अपने अवसाद से जूझने के बारे में बात की है।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, एक इंस्टाग्राम पोस्ट में क्लेयर ने प्रसव के बाद अवसाद से अपने संघर्ष का खुलासा किया। अभिनेत्री ने कहा अपने बेटे जेम्स के होने के बाद मैंने वाकई में अवसाद का सामना किया। स्तनपान कराना काफी मुश्किल रहा, जेम्स को गाय के दूध के प्रोटीन से एलर्जी थी (शुक्र है अब वह इससे बाहर आ गया है), उसे लगातार नींद आने में भी दिक्कत थी और मैं इस बात से अभिभूत हूं कि मेरी सहेलियों के पहले से ही बच्चे थे और मैं उनकी सलाहों के लिए आभारी हूं, लेकिन निश्चित तौर पर अब रात को दो बजे अपनी कई सारी परेशानियों को लेकर उन्हें कॉल या मैसेज नहीं कर सकती थी। क्लेयर अभी अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं।