नई दिल्ली,
इलेक्ट्रो होमियोपेथी फाउंडेशन ने सरकार से मांग की है कि हमारी डाक्टरी को भी सरकारी मान्यता मिले। इसके लिए फाउंडेशन ने देश के सभी प्रमुख मंत्रालयों से इलेक्ट्रो होम्योपैथी को अन्य विधाओं की तरह मान्यता देने की मांग की है। इसी संदर्भ में बुधवार को एसोसिएशन के सदस्य जंतर मंतर पर एक रैली भी निकालेगें।
एक प्रेसवार्ता में इलेक्ट्रो होमियोपेथी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ परमिंदर एस पाण्ड्य ने बताया कि हमारी इलाज करने की पद्धति सैंकड़ो साल पुरानी है और हम सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज बखूबी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम जब होम्यो पैथी की पढ़ाई करते हैं। हमारी संस्थाएं भी काफी पुरानी है विदेश में भी इलेक्ट्रो होमियोपेथी का प्रचलन है। संगठन का कहना है कि हमारी चिकित्सा पद्धति को मान्यता मिले, हमने 11,12,13 फरवरी के हमारी 100 संस्थाओं के मिलकर बैठक कर मांग की है। संगठन के सदस्य इस संदर्भ में बुधवार को जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन का आयोजन भी करेगें। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संगठन के सदस्यों में डी सी श्रीवास्तव,सचिव, के के शर्मा आदि सदस्य उपस्थित होगें।