नई दिल्ली
कड़कड़ाती ठंड में जहां मरीजों को चाय तक नसीब न हो और ऐसे में कोई बादाम का दूध बांट जाएं तो कहने ही क्या? पूर्वी दिल्ली स्थित दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में कुछ ऐसा ही हुआ। कुछ सिक्ख वालंटियर की मदद से यह संभव हुआ।
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के प्रमुख डॉ. आरके ग्रोवर ने बताया कि जसमिंदर सिंह नोनी की टीम ने अस्पताल की ही मेस में बादाम मिल्क बनाया और उसे मरीजों के बीच वितरित किया गया। करीब 100 लीटर बादाम मिल्क 500 मरीजों को बांटा गया। इसमें मरीजों के साथ ही तीमारदारों को भी बादाम का दूध दिया गया।