नई दिल्ली, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश
रावत को अचानक बीमार पड़ने के कारण दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में
भर्ती कराया गया है।
अस्पताल प्रशासन ने शुक्रवार को बताया कि रावत को देहरादून के एक
अस्पताल से लाकर गुरुवार शाम दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया
गया। उन्हें पैर में दर्द की शिकायत थी।
चिकित्सकों ने बताया, ‘‘रावत के पैर में रक्त का थक्का जम गया है और
उनका डीप वेन थ्रोम्बोसीस का इलाज किया जा रहा है।’’
गंगाराम अस्पताल में दाखिल कराने से पहले कांग्रेस नेता को मंगलवार को
देहरादून के कम्बाइंड मेडिकल इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था