नई दिल्ली,
टीथ्री स्थित एअर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विस लिमिटेड (एआईईएसएल) के नौ इंजीनियर स्टॉफ में कोरोना संक्रमण देखा गया है। स्टॉफ के पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी एअरपोर्ट स्थित एआईईएसएल के ऑफिस को सेनेटाइज नहीं किया गया है। स्टॉफ में कोरोना संक्रमण की स्क्रीनिंग के बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, लेकिन एपिडेमिक डिसीस कंट्रोल नियमावली के तहत एआईईएसएल प्रशासन द्वारा न तो ऑफिस का सेनेटाइजेशन कराया गया और न ही अन्य स्टॉफ की स्क्रीनिंग कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एअर इंडिया के नौ इंजीनियर कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव पाए गए हैं, प्रारंभिक जांच के बाद सभी कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार प्रशासन द्वारा पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी जरूरी एहतियात नहीं बरते गए हैं, नियमों के अनुसार कार्यालय को सेनेटाइज नहीं किया गया है और न ही अन्य स्टॉफ की स्क्रीनिंग की गई है, जिससे बाकी स्टॉफ में भी संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इस बावत एअर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विस लिमिटेड के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क हो नहीं पाया।