एक करोड़ के पार हुई दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या

नई दिल्ली,
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.01 करोड़ हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 500,000 से अधिक हो गई हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि सोमवार सुबह तक, मामलों की कुल संख्या 10,115,912 हो गई है। जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 501,233 दर्ज की गई। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 2,548,143 मामलों और 125,799 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है। ब्राजील दूसरे स्थान पर आता है। यहां कुल मामले 1,344,143 है, जबकि घातक वायरस से हुई मौते 57622 है।

अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत का नंबर चौथे स्थान पर
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड मामले दर्ज किए हैं। पिछले 24 घंटे में 189,000 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। रविवार के इस आकंड़े ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक सप्ताह पहले जारी किए गए 183,000 मामलों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। यह आंकड़ा दिखाता है कि दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस के संक्रमण का बढ़ना जारी है।
ब्राजील से एक दिन में 46,800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं अमेरिका में 44,400 और भारत में करीब 20,000 मामले सामने आए हैं। हालांकि अमेरिका में संक्रमण के सबसे ज्यादा 2,45,0000 मामले देखे गए। न्यूयार्क में कोरोना संक्रमण का असर कुछ कम हुआ है। एक दिन में कोरोना के पांच लोगों की मृत्यु दर्ज गई जो सबसे कम आंकी गई। अमेरिका में कोरोना वायरस से कभी सबसे अधिक प्रभावित रहे न्यूयॉर्क राज्य में शनिवार को इस घातक वायरस से महज पांच लोगों की मौत हुई। राज्य में 15 मार्च के बाद से एक दिन में मरने वाले लोगों की यह सबसे कम संख्या है। शनिवार से एक दिन पहले 13 लोगों की मौत हुई थी। अप्रैल में वैश्विक महामारी के चरम पर पहुंचने के दौरान, न्यूयार्क में कोरोना वायरस से एक दिन में करीब 800 लोगों की मौत हो रही थी। गवर्नर एंड्रियू क्यूमो ने एनबीसी के “मीट द प्रेस’ के साथ दिए एक साक्षात्कार में कहा, संक्रमण के मामले में हम अब ठीक दूसरी तरफ हैं।” राज्य के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से हुई मौत के मामले में न्यूयॉर्क अब भी देश में सबसे ऊपर है जहां अब तक कुल 25,000 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इन आंकड़ों में वे लोग शामिल नहीं हैं जिनके इस बीमारी से मारे जाने की आशंका है। इस बीच, 900 से कम मरीजों को कोविड-19 के चलते शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जबकि अप्रैल में यह संख्या 18,000 से अधिक थी। गवर्नर ने आगाह किया कि अगर न्यूयॉर्कवासी लापरवाही बरतेंगे और सामाजिक दूरी एवं मास्क पहनने संबंधी नियमों का पालन नहीं करेंगे तो यह संख्या फिर से बढ़ सकती है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, रूस तीसरे (633,563) स्थान पर है और उसके बाद
भारत (528,859),
ब्रिटेन (312,640),
पेरू (279,419),
चिली (271,982),
स्पेन (248,770),
इटली (240,310),
ईरान (222,669),
मैक्सिको (216,852),
पाकिस्तान (202,955),
फ्रांस (199,476),
तुर्की (197,239),
जर्मनी (194,693),
सऊदी अरब (182,493),
दक्षिण अफ्रीका (138,134),
बांग्लादेश (137,787) और
कनाडा (105,153) है।
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश
ब्रिटेन (43,634),
इटली (34,738),
फ्रांस (29,781),
स्पेन (28,343),
मैक्सिको (26,648),
भारत (16,095) और
ईरान (10,508) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *