रोजाना 2000 मरीज और तीमारदार का खाना बनेगा
लोक नायक अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले लोगों को दस रुपए में बेहतरीन खाना उपलब्ध होगा, गुरुवार को अस्पताल में आधुनिक किचन की औपचारिक शुरुआत की गई। किचन की रोटी बनाने वाली मशीन से एक बार में दो हजार रोटी बनाई जा सकती है। दिल्ली में पहली बार किसी सरकारी अस्पताल में इनती आधुनिक किचन की तैयार की गई है।
लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के निदेशक डॉ. जेसी पासी ने बताया कि अब तक खाने की सुविधा केवल मरीजों के लिए थी, लेकिन किचन का विस्तार करने के बाद अब मरीजों सहित अस्पताल के स्टॉफ और तीमारदारों को भी खाना उपलब्ध कराया जा सकेगा। दोपहर और रात के खाने में दो रोटी, दाल सब्जी और चावल को शामिल किया गया है, जिसकी कीमत दस रुपए रखी गई है। आधुनिक किचन में सब्जी काटने, आटा गुंदने से लेकर सारे काम मशीन द्वारा किए जाएगें, आधुनिक मशीन एक बार दो हजार से अधिक रोटियां तैयार कर सकेगी