एम्स का राजेन्द्र प्रसाद नेत्र चिकित्सालय विश्व स्वास्थ्य संगठन के अंधता निरोधी कार्यक्रम में सहयोगी की भूमिका में काम करेगा। इसके लिए एम्स की मदद करने के लिए डब्लूएचओ ने भारत में एक डॉ. पीडी नय्यर को क्षेत्रीय प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है। आरपी सेंटर के प्रमुख डॉ. अतुल कुमार ने बताया कि नेत्र विकार में एम्स की बेहतर चिकित्सा सेवाओं को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने केन्द्र को सहयोगी के रूप में चुना है, जो अंधता निवारण पुर्नवास और इससे संबंधी कई मुद्दों पर साथ मिलकर काम करेगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित स्वास्थ्य सचिव को भेजे सहमति पत्र में साथ काम करने की औपचारिक सहमति दी गई। मालूम हो कि एम्स स्थित राष्ट्रीय नेत्र संस्थान ने हाल में 50 साल पूरे किए हैं।