नई दिल्ली,
डॉक्टरों का दावा है कि इस तकनीक के जरिए ये दुनिया की सबसे कम उम्र के बच्चे में हुई पहली सर्जरी है; इस तकनीक का नाम है Conscious Sedation Technique; इस तकनीक के जरिए बिना बेहोश किए बच्ची की सर्जरी की गई है; सर्जरी के दौरान जनरल एनेस्थीसिया नहीं दी गई; करीब साढ़े तीन घंटे चली सर्जरी के दौरान बच्ची पूरे होश में थी; डॉक्टरों के मुताबिक ये काफी चुनौतीपूर्ण सर्जरी थी; सर्जरी से पहले बच्ची को 16 इंजेक्शन दिए गए थे