एम्स में रेजिडेंट चिकित्सक एक बार फिर चोरी के मामलों से परेशान है, बीते दस दिन में चोरी के दो मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें रेजिडेंट डॉक्टर के कमरे से लैपटॉप सहित कई जरूरी चीजें गायब हो चुकी है। इस बावत पुलिस में रिपोर्ट लिखाने के बाद कार्रवाई नहीं हो पाई है।
संस्थान के आरडीए प्रमुख डॉ. विजय गुर्जर ने बताया कि इस बावत निदेशक से कई बार बात हो चुकी है, लेकिन प्रमुख गेट, ओपीडी और हॉस्टर के प्रमुख गेट पर सीसीटीवी लगाने की मांग पर विचार नहीं किया गया। आरडीए का कहना है कि चोरी की वारदात केवल चिकित्सकों के साथ ही नहीं, मरीजों के साथ भी होती रहती है। कैंसर का इलाज कराने के लिए आए एक मरीज के तीन लाख रुपए चोर यह कहकर उड़ा लिए थे कि वह उन्हें बैंक में जमा करा देगा, हालांकि इस बारे में पुलिस में रिपोट लिखाने के बाद भी चोर को नहीं पकड़ा जा सका, सूत्रों की मानें तो ओपीडी सहित प्रमुख जगहों पर चोरों का गैंग सक्रिय है जो संस्थान में काम करने वाले लोगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देते हैं