नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की एक महिला को एम्स के डॉक्टरों ने दिल की सर्जरी के लिए एक दो नहीं बल्कि पूरे छह साल बाद की तारीख दी है। डॉक्टरों ने एम्स में लंबी वेटिंग का हवाला देते हुए यह तारीखी दी है और साथ में यह भी सलाह दिया है कि अगर जल्दी सर्जरी चाहती हैं तो दिल्ली के दूसरे अस्पताल जा सकती हैं।
जानकारी के अनुसार 32 साल की नसरीन मेरठ की रहने वाली हैं और बीते 13 सालों से एम्स में ही अपना इलाज करवा रही हैं। नसरीन के अनुसार एम्स के हार्ट सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनके हार्ट के वॉल्व सिकुड़ गया है। उन्हें जल्द से जल्द सर्जरी की जरूरत है लेकिन एम्स में सर्जरी की डेट 2025 की मिलेगी। डॉक्टरों ने नसरीन को सफदरजंग, आरएमएल या जीबी पंत अस्पताल में जाकर प्रयास करने की सलाह तक दे दी।
अब नसरीन का कहना है कि एम्स के डॉक्टरों के कहने पर वह जीबी पंत अस्पताल गईं लेकिन वहां भी उन्हें कम से कम एक साल की वेटिंग के लिए कहा है। आर्थिक तंगी से गुजर रही नसरीन को अपने इलाज के लिए आए दिन दिल्ली और मेरठ का सफर करना पड़ता है। आर्थिक स्थिति से कमजोर मरीजों के लिए बनाई ईडब्ल्यूएस कमेटी के सदस्य अशोक अग्रवाल से मिल कर उसने इस बारे में शिकायत भी की है। अशोक अग्रवाल का कहना है कि सरकारी अस्पतालों की स्थिति बेहद खराब है। यहां लोगों को महत्वपूर्ण सर्जरी के लिए भी छह-छह साल की वेटिंग मिलती है और फिर यहां सबसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात कही जाती है।