एम्स में 300 रुपए तक की जांच का नहीं देना होगा शुल्क

नई दिल्ली
मरीजों की सहूलियत के लिए एम्स प्रशासन ने गुरूवार को अहम फैसला लिया। संस्थान के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट द्वारा जारी किए गए एक नोटिस के अनुसार एम्स मे इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को 300 रुपए तक की जांच पर लैबोरेटरी जांच शुल्क या यूजर चार्ज नहीं देना होगा। मालूम हो कि रक्त की अहम जांच का शुल्क एम्स में 75 रुपए से 300 रुपए तक का आता है।
एम्स के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. डीके शर्मा के अनुसार परिवर्तित या संसोधित शुल्क को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। संस्थान में इलाज के लिए आने वाले किसी भी विभाग के किसी भी चिकित्सक द्वारा मरीजों को यदि 300 रुपए तक की जांच लिखी जाती है तो उनसे काउंटर से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। लैबारेटरी चार्ज को भी इस दायरे में शामिल किया गया है। संस्थान ने यह फैसला एम्स अध्यक्ष की सहमति के बाद जारी किया। बहरहाल संस्थान के इस प्रयास से इलाज के आने वाले मरीजों को काफी सहूलियत होगी। साधारण एक्सरे से लेकर नियमित रक्त जांच आदि सभी जांचें इसी दायरे में आती थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *