नई दिल्ली,
शुक्रवार को सफदरजंग अस्पताल में यदि इलाज कराने के लिए जा रहे हैं तो थोड़ा रूक जाइए, गुरुवार को अस्पताल में एक रेजिडेंट चिकित्सक के साथ मार पिटाई का मामला सामने आने के बाद आरडीए ने शुक्रवार को काम नहीं करने का नोटिस जारी किया है। अस्पताल के आरडीए द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया कि अस्पताल में ऑन ड्यूट दो चिकित्सकों पर परिजनों द्वारा हमला किया गया, हड़ताल की सूचना चिकित्सा अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों को दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सक शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे। आरडीए अध्यक्ष डॉ. प्रकाश ठाकुर द्वारा पत्र के अनुसार वार्ड 12 में भर्ती 40 वर्षीय मरीज को लिवर की बीमारी थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, मरीज की मौत से गुस्साए परिजन दस से अधिक लोगों की भीड़ के साथ वार्ड 12 में पहुंच गए, जहां उन्होंने ऑन ड्यूटी मरीजों के साथ मार पिटाई की, चिकित्सकों को कई जगह चोटें भी आईं है। हमले के विरोध में शुक्रवार को सुबह से ही अस्पताल में आरडीए कोई भी काम नहीं करेंगे।