नई दिल्ली,
एम्स आरडीए ने किसानों की सेहत पर ध्यान दिया है। इस संदर्भ में गुरुवार को पहली बार किसानों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली शिविर में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। एक शाम किसानों के नाम से आयोजित शिविर के आयोजन में दिल्ली के सभी चिकित्सक संगठनों का सहयोग रहा।
स्वास्थ्य शिविर के संयोजक और एम्स आरडीए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हरजीत भट्ठी ने बताया कि पहली बार किसानों के लिए ऐसे किसी कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें दिल्ली के सभी चिकित्सक मदद कर रहे हैं। रामलीला मैदान में आयोजित इस शिविर में स्वास्थ्य जांच के अलावा दवाएं और स्वास्थ्य संबंधी अन्य जरूरी चीजें भी चिकित्सकों की मदद से जुटाई गईं।