नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पैर की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया। यह घटना उस वक्त हुई जब वह आज सुबह मार्निग वॉक पर जा रहे है। श्री सिंह के निकटतम सूत्रों ने यहां बताया कि सुबह अपने सरकारी आवास पर सैर करते वक्त 65 वर्षीय श्री सिंह का टखना मुड़ गया, तेज दर्द से परेशान श्री सिंह को तत्काल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया। यहाँ पर डाक्टरों की टीम ने अस्पताल में एक्स-रे आदि जांच कराने के बाद श्री सिंह के पैर की हड्डी में फ्रैक्चर होने का पता चला।बताया जा रहा है की उनके पैर की एड़ी में वन लाइनर फ्रैक्चर हुआ है, डाक्टरों ने विचार विमर्श करके उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ाया। डाक्टरों से परामर्श करने के बाद में वह अपने आवास लौट आये। बताया जाता है कि डाक्टरों ने उन्हें कुछ दिन आराम की सलाह दी है। उनके पैर में फ्रेक्चर होने की जानकारी मिलने के बाद फोन करने वालो का तांता लग गया.