नई दिल्ली
दिल्ली की लाइफ लाइन कैट्स सेवा इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही है। एक फोन पर मौके पर पहुंचने वाली इन एंबुलेंस की खुद की सेहत ठीक नहीं, पॉल्यूशन प्रमाणपत्र, इंश्योरेंस और अन्य औपचारिकता पूरी न होने पर नरेला प्वाइंट पर बीटा 33 कैट्स एंबुलेंस का चालान काट दिया गया। कैट्स प्रभारी ने बताया कि 260 एंबुलेंस में से 51 का प्रमाणपत्र एक जुलाई को खत्म हो चुका है, मौके पर पहुंचने वाले चिकित्सकों को बिना एसी की एंबुलेंस दी जाती है। इसके साथ ही एंबुलेंस में सीएनटी फिटिंग संबंधी भी कई परेशानियां है। बारिश के दिनों में अकसर एंबुलेंस मौके पर पहुंचने से पहले ही खराब हो जाती है। इस बावत बीवीजी कंपनी को कई बार कर्मचारियों ने लिखित शिकायत भी दी है। वहीं इस बावत कंपनी का कहना है कि जिन एंबुलेंस का फिटनेस प्रमाणपत्र खत्म हो चुका है उन्हें सड़क से हटा लिया गया है। जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब भी कई एंबुलेंस सड़क पर हैं।