नई दिल्ली,
दिल्ली वालों को कोरोना इलाज का इलाज कराने के लिए बड़ी राहत मिली है। केन्द्र सरकार ने कोविड इलाज की कीमतें तय कर दी है। जिसके बाद अब निजी अस्पताल तय कीमत से अधिक शुल्क नहीं ले पाएगें। गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हुई बैठक में इस बात का फैसला लिया गया। मालूम को कि केन्द्र और दिल्ली सरकार के बीच बीते हफ्ते हुए बैठक के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण से बचाव व इलाज की तैयारियों की निगरानी सीधे गृहमंत्री अमित शाह की निगरानी में की जा रही है।
इसी कड़ी में लंबे समय प्राइवेट अस्पतालों द्वारा कोरोना के इलाज के लिए वसूला जाने वाला अधिक शुल्क चर्चा का मुद्दा बना हुआ था। मैक्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ने सार्वजनिक रूप से कोरोना के इलाज के खर्च की सूची जारी की थी, जिसमें खर्च तीन लाख रुपए से अधिक बताया गया। लेकिन शुक्रवार को केन्द्र सरकार ने नई सूची जारी की है, जिसे सभी सरकारी अस्पतालों को अपनाना होगा। इसमें आईशोलेशन बेड की कीमत आठ हजार रुपए से दस हजार रुपए, आईसीयू बेड 13 हजार से 15 हजार रुपए और वेंटिलेटर की सुविधा के लिए 15 से 18 हजार से अधिक का शुल्क नहीं लिया जा सकता। जारी सरकारी आदेश के अनुसार सभी निजी अस्पतालों को यह शुल्क तुरंत प्रभाव से लागू करना होगा। शुल्क निर्धारित होने के बाद दिल्ली वालों को कोरोना के इलाज में काफी मदद मिलेगी।