नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के कारण एक और कोरोना वॉरियर की मृत्यु हो गई है। डॉ. आसीम गुप्ता लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के एनीस्थिसिया विभाग में सीनियर फैक्लटी के पर कार्यरत थे, और पिछले कई दिनों से कोरोना ड्यूटी कर रहे थे। ड्यूटी के दौरान ही वह कोरोना पॉजिटिव हुए, जिसके बाद उन्हें मैक्स साकेत अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार सुबह एलएनजेपी अस्पताल के इस कोरोना वॉरियर डॉ. आसीम गुप्ता की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. आसीम को कोरोना मरीजों का इलाज करने के दौरान ही संक्रमण हुआ, तबियत बिगड़ने के कारण दो हफ्ते पहले उन्हें मैक्स साकेत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार सुबह उनका देहांत हो गया। डॉ. आसीम अपने पीछे उनकी पत्नी डॉ. निरूपमा और बच्चे छोड़ गए हैं। चिकित्सा जगह से जुड़े सभी वरिष्ठ लोगों ने डॉ. आसीम के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है