नई दिल्ली,
कोरोना के कुल मरीजों की संख्या देश में 471 हो गई है। आईसीएमआर द्वारा देर शाम जारी किए गए आंकड़ों में दिनभर में पचास से अधिक नए मामलों की पुष्टि की गई है। वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा कई प्रयास करने के बाद भी लोग घर से बाहर दिखे, इसको देखते हुए मंगलवार से दिल्ली सहित देश के कई राज्यों मे कफ्र्यू लगा दिया है।
भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा जारी की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार देशभर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 471 हो गई है। कोलकता में एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत के बाद कुल मरने वालों की संख्या दस हो गई है। दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन का पालन न होते देख मंगलवार से कफ्र्यू लगाने का ओदश जारी कर दिया है।