कोरोना मरीज का नहीं हुआ इलाज तो वापस घर आया

नई दिल्ली,
कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी इलाज नहीं मिलने पर एक मरीज बिना इलाज ही घर वापस चला गया, इसकी जानकारी मरीज ने खुद ट्वीट कर दी है। जिसमें उसने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और सांसद गौतम गंभीर को भी टैग किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी दिल्ली दयानंद विहार निवासी सोनाल गुप्ता की मंगलवार सुबह नौ बजे कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई, नजदीक के हेडगेवार अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने पर उन्हें पांच घंटे इंतजार के बाद भी किसी तरह का ट्रीटमेंट नहीं मिला, इसके बाद कोराना पॉजिटिव मरीज बिना इलाज कराए ही घर वापस आ गए। इस दौरान उन्हें अपना इलाज शुरू करवाने के लिए जिलाधिकारी, एडिशनल जिलाधिकारी, एसडीएम सहित स्वास्थ्य विभाग को भी फोन किया, लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो पाया। मरीज को डॉक्टर लाल पैथ लैब से कोरोना पॉजिटिव बताया था, जिसे आईसीएमआर द्वारा अधिकृत जांच लैबोरेटरी बताया गया है। मरीज के बिना इलाज के घर आने पर उसके परिजन सहित कॉलोनी के बहुत से लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। सोनाल गुप्ता ने वाकये की जानकारी ट्वीट कर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, सांसद गौतम गंभीर, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *