नई दिल्ली,
कोरोना वैक्सीन का ऑन स्पॉट पंजीकरण भी होगा, यह व्यवस्था उन लोगों के लिए होगी जो कोविन एप पर किसी वजह से पंजीकरण नहीं कर सकते। विशेषकर ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति जो कोरोना का वैक्सीन लगवाना चाहते हैं लेकिन कोविन एप पर पंजीकरण करने में असमर्थ हैं, ऐसे लाभार्थियों के लिए ऑन स्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था होगी, इसके लिए उन्हें आधार कार्ड या बताएं गए सरकारी दस्तावेज में से कोई एक साथ लेकर जाना होगा।
शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एक मार्च से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण अभियान के दिशा निर्देश जारी कर दिए। एक मार्च से बुजुर्ग व्यक्ति और 45 साल से अधिक उम्र के ऐसे व्यक्तियों को कोरोना का वैक्सीन दिया जाएं जिन्हें एक साथ कई अन्य बीमारियां जैसे डायबिटिज, ब्लड प्रेशर, आर्थराइटिस या बीपी आदि हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देशभर में एक मार्च से शुरू होने वाले दूसरे चरण के कोरोना टीकाकरण के लिए निजी अस्पतालों की भी सहायता ली जाएगी, देशभर में बीस हजार निजी और दस हजार सरकारी केन्द्रों पर कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। निजी अस्पतालों में प्रशिक्षित स्टॉफ द्वारा ही कोरोना वैक्सीन दी जाएगी, कोविड वैक्सीन के एईएफआई (एडवर्स इफेक्ट्स फॉलोविंग इम्यूनाइजेशन) या दुष्प्रभाव से बचने के लिए सभी व्यवस्था करने को कहा गया है। जो व्यक्ति या बुजुर्ग तकनीक का अधिक प्रयोग नहीं कर सकते, उनके लिए ऑन स्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था होगी। कोविन के साथ ही अरोग्य सेतू एप के जरिए भी कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है।