नई दिल्ली,
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में संभावित कोरोना वायरस के तीन मरीजों को भर्ती किया गया है। हालांकि किसी भी मरीज में अभी तक संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, जांच के लिए सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वेरोलॉजी भेजे गए है। इसके अतिरिक्त एम्स और सफदरजंग अस्पताल में भी सघन चिकित्सीय इकाईयों को वायरस के लिए तैयार किया गया है।
राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी भारद्वाज ने बताया कि तीन संभावित कोरोना वायरस के मरीजों को सोमवार को अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया, तीनों की सघन चिकित्सीय जांच की जा रही है। कोरोना संक्रामक वायरस है जो एक संक्रमित मरीज से दूसरे मरीज के शरीर या इस्तेमाल की गई चीजों से फैल सकता है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से इस बावत जारी एक दिशा निर्देश में कहा है कि एक जनवरी के बाद कोई भी व्यक्ति जो चीन की यात्रा से वापस आया है वह जांच के लिए अधिकृत केन्द्रीय अस्पताल में जांच करा सकता है। यह जानवरों में भी पाया जाता है, चीन में कोरोना समुद्री जीव जंतुओं के जरिए मनुष्य में फैला है, इसलिए चिकित्सक समुद्री फूड खाने और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से पहले मुंह पर मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की सलाह दे रहे हैं।