नई दिल्ली,
डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल रोहिणी में जूनियर रेजिडेंस डॉक्टर जोगिन्दर चौधरी का कोरोना की वजह से रविवार सुबह डेढ़ बजे देहांत हो गया। डॉ. जोगिन्दर का इलाज बीते एक महीने से सरगंगाराम अस्पताल में चल रहा था, वह आईसीयू में भर्ती थे और उनकी पिछले चार रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। 27 वर्षीय जोगिन्दर के इलाज के लिए उनके माता पिता सहित मेडिकल फील्ड के कई डॉक्टर गई दिनों से प्रयास कर रहे थे। डॉ. जोगिन्दर हरियाणा के एक छोटे से गांव के पहले डॉक्टर थे। डॉ. जोगिन्दर के जाने से पूरे गांव में शोक पसर गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव डॉ. जोगिन्दर चौधरी को दो हफ्ते पहले सरगंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले डॉ. जोगिन्दर को अच्छा इलाज देने के लिए सरगंगाराम अस्पताल में भर्ती करने के लिए एम्स रेजिडेंस सहित सभी प्रमुख अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सकों ने कठिन प्रयास किया। एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विजय गुर्जर ने सरगंगारामअस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. डीएस राणा को टैग करते हुए ट्वीट भी किया, जिसके बाद डॉ. जोगिन्दर को बेहतर इलाज दिया जा सका। लेकिन कोरोना संक्रमण से वह जंग हार गए, और रविवार सुबह डेढ़ बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।