नई दिल्ली
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में पाए गए कोविड के नये वेरिएंट ओमिक्रान (Omicron) को लेकर सरकार ने हिदायतें सख्त कर दी है। बुधवार शाम चार बजे देश के 11 अंर्तराष्ट्रीय विमान (International Flights )गेटवे पर तीन हजार से अधिक यात्रियों की स्क्रिनिंग की गई। जिसमें अति गंभीर या संक्रमण के खतरे की श्रेणी में रखे गए देशों से आने वाले छह यात्रियों को कोविड पॉजिटिव (COVID19 Positive )पाया गया, इन सभी के सैंपल आगे जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए इंसाकॉग को भेज दिए गए हैं। जहां सैंपल की नये वेरिएंट की जांच की जाएगी। लखनऊ अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार किसी अंतराष्ट्रीय विमान की लैंडिंग नहीं हुई। इसके अतिरिक्त विभिन्न राज्यों के 11 इंटरनेशनल हवाई अड्डों पर 3476 विदेशी यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच की गई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार रिस्क (AT RISK )की श्रेणी में रखे गए देशों से वापस आए छह विदेशी यात्रियों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing )की जाएगी, जिससे यह पता चल सकेगा कि यह कोविड पॉजिटिव यात्री कोविड के नये म्यूटेट वायरस ओमिक्रॉन से तो संक्रमित नहीं है। ओमिक्रॉन की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को मंत्रालय द्वारा अंतराष्ट्रीय उड़ानों के लिए गाइडलाइन जारी की थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन को वेरिएंट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में रखा है। छह कोविड पॉजिटिव यात्रियों के सैंपल की इंसाकॉग(INSACOG) की लैबोरेटरी में जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी। सरकार पूरी तरह स्थिति पर नजर रखे हुए है। संक्रमित मरीजों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन (Quarantine )किया गया है।