गांधी जी की धड़कन भी सुन सकेंगें अब युवा

नई दिल्ली,
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की दिल की धड़कन अब आम लोग भी सुन सकेंगे। दिल्ली के राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय में इसके लिए खास इंतजाम किया गया है। राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती के अवसर पर संग्रहालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, इसी श्रेणी में लोगों के लिए बापू की कृत्रिम धड़कन को भी सुना जा सकेगा।
संग्रहालय के निदेशक ए अन्नामलाई ने बताया कि गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवार को अहिंसा और विश्व शांति की थीम पर एक विशेष फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इसी अवसर पर डिजिटल मल्टी मीडिया किट को भी लांच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमने महात्मा गांधी के जीवन के जुड़े कई पहलूओं के साथ ही उनकी इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी यानि ईसीजी रिकार्ड भी जुटाया है, डिजिटल माध्यम से ईसीजी के जरिए गांधी जी की कृत्रिम दिल की धड़कनों को तैयार किया गया है। अहम यह है कि गांधी जी की धड़कन युक्त डिजिटल मल्टीमीडिया किट एक पैन ड्राइव के रूप में होगी, जिसे खरीदा भी जा सकेगा। पैन ड्राइव में गांधी के जीवन पर आधारित किताबें, मौलिक लेख और कई वृत चित्रों को भी जुटाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए युवाओं को गांधी के बारे में जानने का अधिक मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *