नई दिल्ली
तंबाकू सेवन के असर को कम करने के लिए ई सिगरेट या वेपिंग उत्पादों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इस बावत हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने पीएमओ सहित केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखा है। चिकित्सकों के दल के इस सहमति पत्र को इंडियन जर्नल ऑफ क्लीनिकल प्रैक्टिस के अप्रैल के संस्करण में प्रकाशित किया जाएग। चिकित्सकों ने पांच प्रमुख बिंदुओं पर ई सिगरेट और वेपिंग उत्पादों के विपरण की नीतियों को लागू करने को कहा है।
हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए कई तरह के सख्त कदम उठाने के बाद भी प्रयोग में कमी नहीं हो रही है। इसके लिए सरकार को तंबाकू के अन्य सुरक्षित विकल्प पर ध्यान देना चाहिए जो पहले से बाजार में मौजूद हैं, इसके विपरण, विज्ञापन लेबलिंग आदि के लिए सही नीति अपना कर इसे एक बेहतर सुरक्षित विकल्प के रूप में देखा जा सकता है। हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के इस पत्र पर डॉ. पीके जुल्का, डॉ. अशोक सेठ, टीएस क्लेर आदि चिकित्सकों ने सहमति जताई है। फोर्टिस सेंटर फार डायबिटिज के डॉ. अनूप मिश्रा ने कहा कि सरकार वेपिंग उत्पाद लागू करने के साथ ही इसके शोध और अनुसंधान पर भी ध्यान दे, जिससे भविष्य में इसके प्रयोग के सही प्रमाण और नतीजों तक पहुंचा जा सके।