चिकित्सकों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

नई दिल्ली,
सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों पर परिजनों द्वारा लगातार होने वाले हमलों को देखते हुए एक आत्मरक्षा वर्कशाप का आयोजन किया गया। फोरडा (फेडेरशन ऑफ रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया)और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज आरडीए के सहयोग से आयोजित आत्मरक्षा वर्कशाप में वरिष्ठ चिकित्सक सहित कॉलेज के छात्र और रेजिडेंड चिकित्सकों ने हमले की ऐसी किसी भी घटना के समय खुद को कैसे बचाया जाएं इसके गुर सीखें। दो दिवसीय वर्कशाप अपने आप में यह पहली वर्कशाप है, जिसमें चिकित्सकों को किताबी ज्ञान के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान का भी प्रशिक्षण दिया गया।
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के आरडीए अध्यक्ष डॉ. सुनील दुचाएना ने बताया कि कॉलेज के आरडीए द्वारा वर्कशाप का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों को हेल्थ एंड फिटनेट के बारे में सचेत किया गया इसके साथ ही उन्हें आत्मरक्षा का भी प्रशिक्षण दिया गया। संस्थान के सभी विभाग के चिकित्सकों ने इसमें भाग लिया। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. शिवाजी देव बर्मन ने बताया कि पहला आत्मरक्षा कार्यक्रम लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया गया, जबकि इसी क्रम में सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया अस्पताल और अन्य सरकारी अस्पताल में भी आत्मरक्षा वर्कशाप के आयोजन पर विचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *