नई दिल्ली,
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चिकित्सकों पर बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए गठित कमेटी की पहली बैठक बुधवार को आयोजित होगी। मंगलवार देर शाम मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में चिकित्सकों पर हमलों को रोकने के लिए अंतर मंत्रालयी समिति के गठन का आदेश जारी किया गया। जिसकी पहली बैठक बुधवार को निर्माण भवन में दोपहर तीन बजे आयोजित होगी।
जारी आदेश के अनुसार दस सदस्यीय कमेटी में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव, डीडीजी, गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि, कानूनी मामलों के प्रतिनिधि, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया, एम्स के चिकित्सा अध्यक्ष, राममनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सा अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडू के प्रमुख सचिव सहित फोरडा के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को आयोजित होने वाली पहली बैठक में चिकित्सकों पर लगातार हो रहे हमलों संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी, संभव है कि कमेटी के निर्णय के बाद सरकार चिकित्सकों पर हिंसा रोकने के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट भी लागू कर दे।