नई दिल्ली: एम्स के पीडिएट्रिक्स के एचओडी डॉक्टर वी के पॉल, पल्मनरी मेडिसिन व स्लीप डिसऑर्डर के एचओडी डॉक्टर रणदीप गुलेरिया और कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. बलराम भार्गव में से कोई एक एम्स का अगला डायरेक्टर होगा। शनिवार को एम्स के इंस्टीट्यूट बॉडी (IB) की मीटिंग में तीन नामों सलेक्ट कर लिया गया है। अब प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली अप्वाइंटमेंट कमिटि ऑफ द कैबिेनेट (ACC) के पास तीनों नाम भेजा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन तीनों में से किसी एक नाम पर अपनी मुहर लगाएंगे। 31 जनवरी को एम्स के वर्तमान डायरेक्टर डॉक्टर एम सी मिश्रा रिटायर हो रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि पिछले डायरेक्टर के सलेक्शन में आईबी से ही एक नाम भेजा गया था, जिस पर एसीसी ने पास कर दिया था।