डॉ. रनदीप गुलेरिया को एम्स का नया निदेशक चुना गया है। कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी की अंतिम मुहर लगने के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय द्वारा नये निदेशक की नियुक्ति पत्र जारी किया गया। डॉ. गुलेरिया एम्स के श्वसन एवं निंद्रा रोग विभाग के प्रमुख हैं। उन्होंने ने वर्ष 1992 में एम्स के मेडिसन विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं देना शुरू की थी। फेफड़ा और सीओपीडी संबंधी बीमारी संबंधी डॉ. गुलेरिया के अब तक 400 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ. गुलेरिया विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित कई अंतराष्ट्रीय स्वास्थ्य समूहों के सक्रिय सदस्य है। वर्ष 2015 में उन्हें पदमश्री और बीसी रॉय अवार्ड दिया गया। मालूम हो कि एम्स में निदेशक का पद डॉ. एमसी मिश्रा के सेवानिवृत होने के बाद 31 जनवरी के बाद से रिक्त था। डॉ. बलराम ऐरन इस दौरान कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य कर रहे थे।