नई दिल्ली,
अल्प संख्यक आयोग के विशेष आग्रह के बाद दिल्ली सरकार ने नियमित दी जाने वाली कोरोना रिपोर्ट में तबलीगी जमात के मरीजों की श्रेणी बदल दी है। अब तबलीगी जमात के मरीजों की संख्या स्पेशल ऑपरेशन की श्रेणी में दी जाएगी। सोमवार को स्पेशल ऑपरेशन के अंर्तगत 325 कोरोना के नये मरीज पाए गए। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1510 हो गई है। जिसमें दस विदेशी यात्रियों, स्पेशल ऑपरेशन से 235 नये मरीज और 21 संदिग्ध मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना से दिल्ली में मरने वालों की संख्या 28 हो गई है।
तबलीगी जमात में शामिल हुए जमातियों की वजह से देशभर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में खासी वृद्धि हुई। लेकिन शनिवार को अल्पसंख्यक आयोग ने इस बावत आपत्ति दर्ज की कि तबलीगी जमात को भी सामान्य कोरोना मरीज में ही शामिल किया जाएं। इसका असर सोमवार को दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना रिपोर्ट में देखने को मिला, तबलीगी जमात की जगह स्पेशल ऑपरेशन श्रेणी में जमातियों को शामिल किया गया। दिल्ली में 325 नये मामले स्पेशल ऑपरेशन के देखे गए। दिल्ली सरकार के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में कोरोना के सबसे अधिक 781 मरीज दाखिल किए गए। 16 विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में दिल्ली में 2456 लोगों को क्वारंटाइन किया गया। वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली में हॉट स्पॉट सील करने वाले क्षेत्रों की संख्या 43 कर दी गई है। वहीं देशभर में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10452 हो गई। मरने वालों की संख्या 357 और कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्य 1181 दर्ज की गई।