ताजमहल का दीदार फिलहाल नहीं हो सकेगा

नई दिल्ली,
देशभर में अनलॉक2 की श्रेणी में एएसआई ने दिल्ली के कई ऐतिहासिक इमारकों को आम लोगों के लिए खोलने से पहले उनका सेनेटाइजेशन शुरू कर दिया है,लेकिन ताजमहल को देखने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। आगरा में कोरोना संक्रमण के बढ़ने हुए मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने फिलहाल ताजमहल को बंद रखने का निर्णय लिया है।
आगरा जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार आगंतुकों के लिए ताजमहल को अभी फिर से नहीं खोलने का फैसला किया गया है, क्योंकि यहां अभी भी कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, केन्द्रीय संस्कृति मंत्री प्रहृलाद सिंह ने कुछ दिनों पहले घोषणा की थी कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) संरक्षित स्मारक 6 जुलाई से फिर से खुलेंगे। आगरा में स्मारकों को खोलने को लेकर रविवार देर शाम जिले के अधिकारियों और एएसआई कंजरवेशनिस्ट की बैठक में इन्हें फिर से खोलने की तारीख को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के पीछे शहर में कंटेनमेंट और और बफर जोन की संख्या में वृद्धि होना प्रमुख कारण है। चिंता यह है कि ज्यादातर पर्यटक दिल्ली से होकर आएंगे, जिससे यहां महामारी के मामलों में वृद्धि जारी रह सकती है। वहीं 25 मार्च से बंद चल रहे स्मारकों के कारण पर्यटन उद्योग को खासा नुकसान हुआ है। इसके अलावा गाइड, फोटोग्राफर, टैक्सी ड्राइवर जैसे लोग बेरोजगार हुए हैं। अधिकारियों ने यह भी कहा कि वैसे भी ट्रेनों और उड़ानों की संख्या कम होने से बहुत से पर्यटक आगरा नहीं पहुंच पाएंगे। इस बीच रविवार को आगरा में कोरोना के 13 नए मामले दर्ज हुए, जिससे यहां कुल मामलों की संख्या 1,295 हो गई है। अब तक 1,059 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 146 है। रिकवरी की दर घटकर 81.78 प्रतिशत हो गई है और कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 71 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *