नई दिल्ली,
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नये वेरिएंट का पता लगने के साथ ही विश्वभर में दहशत फैल गई है। शुक्रवार को इस बावत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई, वहीं भारत सरकार ने वायरस के नये वेरिएंट को लेकर सभी राज्यों को सर्तक रहने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका में बीते कई दिनों से कोविड के मामलों में तेजी देखी जा रही थी, गुरूवार देर शाम दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना में कोविड के नये म्यूटेड वेरिएंट की पुष्टि की गई।
विशेषज्ञों का कहना है कि नया वेरिएंट वैक्सीन से प्राप्त हुई प्रतिरक्षा को गच्चा दे सकता है, इसलिए यह अधिक चिंताजनक विषय है। अधिकांश देश इस समय कोविड की तीसरी लहर की चपेट में है, इसी बीच भारत सरकार ने सभी अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर से प्रतिबंध भी हटा लिया है। गौरतलब है कि ब्रिटेन ने अफ्रीका के इस नये वेरिएंट के बारे में पहले ही चेतावनी जारी की थी, बोत्सवाना में वायरस के 32 नये म्यूटेशन पाए जाने पर वैक्सीन का असर कम होने की संभावना जताई गई थी। नये वेरिएंट को देखते हुए ब्रिटेन ने अफ्रीका के छह देशों में उड़ान पर रोक लगा दी है, ब्रिटेन की तरफ से कहा गया कि नये वेरिएंट बी 1.1.529 में स्पाइक प्रोटीन है वह कोरोना वायरस के मूल स्वरूप से अलग है। दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों का कहना है कि नये वेरिएंट अधिक संक्रामक हो सकता है, इसको लेकर सरकार सचेत है यदि मेडिकल संसाधनों को इसके लिए बदलने की जरूरत महसूस हुई तो सभी को बदला जाएगा। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपात बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि पहले वेरिएंट की संरचना को समझने की कोशिश की जाएगी। वहीं भारत में यदि कोविड संक्रमण की बात करें तो 26 नवंबर सुबह दस बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोविड के 110133 सक्रिय मामले देखे गए, जबकि टीकाकरण का आंकड़ा 120 करोड़ के पार हो गया है। केरल में एक बार फिर लगातार कोविड के मामले बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं, यहां एक दिन पहले पांच हजार से अधिक नये मामले दर्ज किए गए। वहीं दिल्ली में लगातार चौथ सप्ताह कोविड के 32 नये केस देखे गए।