नई दिल्ली,
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से बाधित नियमित इलाज अब शुरू हो सकेगा। कोरोना के केस में कमी को देखते हुए सरकार ने सभी आवश्यक चिकित्सीय सेवाएं जैसे सर्जरी, सुक्ष्म सर्जरी और ओपीडी सेवा को पुन: संचालित करने की बात कही है। इस बावत दिल्ली सरकार ने सभी संबंधित विभागों और स्वास्थ्य केन्द्रों को नोटिस जारी कर दिया है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार अति शीघ्र सरकार सभी सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है। नोटिस में कहा गया है कि कोरोना के मामलों में अब कमी देखी जा रही है लंबे समय से लोग नियमित इलाज के लिए परेशान हो रहे हैं, सेवाएं शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। मालूम को कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 157 नये मामले देखे गए, 218 मरीज सही हुए, और सात लोगों की कोरोना से मौत हुई।