नई दिल्ली: सर्तकता विभाग की जांच पूरी होने तक दिल्ली सरकार के चिकित्सक विदेश यात्रा नहीं कर पाएगें। सहायक निदेशक सर्तकता विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सचिव को भेजे एक पत्र में कहा है कि सर्तकता विभाग के पास एसीबी के जरिए पहुंची शिकायतों के आधार पर 102 चिकित्सकों पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत जांच चल रही है। जांच पूरी होने तक चिकित्सकों की विदेश यात्रा करने पर रोक लगाने को कहा गया है, इसमें 17 सेवानिवृत चिकित्सक और चिकित्सा अधीक्षक शामिल हैं।
दिल्ली सरकार के अस्पताल में तैनात चिकित्सक अधीक्षक, विभागाध्यक्ष और चिकित्सकों ने निजी कंपनी को मुनाफा कमाने सहित, नियुक्ति और निविदा प्रक्रिया में कई तरह की आर्थिक गड़बड़ियां की। सचिव दिल्ली सरकार को भेजे नोटिस में सर्तकता ने ऐसे चिकित्सकों की विदेश यात्रा रोकने की बात कही है। इस बावत सर्तकता विभाग ने सचिव को 11 अप्रैल को भेजे एक पत्र में ऐसी चिकित्सकों की सूची सौंपी थी, जिनपर सरकार की एसीबी(भ्रष्टाचार निरोधी शाखा) की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई।