दिल्ली पुलिस ने Aiims में प्लाज्मा डोनेशन अभियान शुरू किया

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पहल पर रविवार को एम्स में प्लाज्मा दान अभियान शुरू किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन मुख्य अतिथि थे, जबकि पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि थे। दिल्ली पुलिस के एडिशनल पीआरओ अनिल मित्तल ने कहा कि अभियान का मकसद लोगों को कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। दिल्ली पुलिस की एक महिला कांस्टेबल सहित 26 पुलिसकर्मियों ने अपने प्लाज्मा का दान कर अभियान को शुरू किया। दिल्ली पुलिस के 650 से अधिक कर्मियों द्वारा सप्ताह भर के अभियान के दौरान प्लाज्मा दान करने की संभावना है।
इस दौरान एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने दिल्ली पुलिस की पहल की सराहना की और डोनर पुलिस कर्मियों को सुपर कोरोना वॉरियर्स कहा, क्योंकि वे पहले घातक वायरस से प्रभावित थे और बाद में उन्होंने दूसरों की जान बचाने के लिए स्वेच्छा से अपना प्लाज्मा दान किया। उन्होंने लोगों से आगे आने और प्लाज्मा दान करने की अपील की क्योंकि इससे गंभीर रोगियों के इलाज में मदद मिलेगी। इस अवसर पर श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटना एक अनोखा अनुभव रहा है क्योंकि हममें से कोई भी नहीं जानता था कि क्या किया जाए। पुलिस की दो प्रमुख जिम्मेदारियां हैं, कानून -व्यवस्था बनाए रखना और लॉकडाउन को लागू कराना। साथ ही हमारे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने और पुलिस फोर्स को प्रेरित करते रहने की भी चुनौती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *