नई दिल्ली,
पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने अभी कोरोना मौत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिल्ली में कोरोना से दो मौत की आधिकारिक सूचना दी है। वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिल्ली में 31 हो गई है। देशभरमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 536 हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दिल्ली में एक कोरोना मरीज की मृत्यु हो गई, मरीज का इलाज पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के आईसोलशन वार्ड में किया जा रहा था। दिल्ली सरकार बुधवार को मरीज की मौत की आधिकारिक सूचना जारी कर सकती है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मरीज की मौत की पुष्टि की है। इससे पहले दिल्ली में 68 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई थी, उसे डायबिटिज सहित दिल की बीमारी थी। दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या 31 हो गई है, जबकि छह मरीज संक्रमण से ठीक होकर घर जा चुके हैं।