नई दिल्ली,
दुबई से दिल्ली आने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज करते हुए दिल्ली के एक चिकित्सक को कोरोना हो गया। दिलशाद गार्डन निवासी चिकित्सक को जीटीबी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं चिकित्सक के मरीज का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर देशभर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 433 तक पहुंच गई है। सोमवार को पूर्वी दिल्ली के शिवालिक अपार्टमेंट और मौजपुर के एक अन्य मरीज को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज करने वाले पूर्वी दिल्ली के चिकित्सक डॉ. गोपाल झा को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जीटीबी अस्पताल के आईसोलशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। डॉ. गोपाल झा दुबई से दिल्ली आएं कोरोना मरीज का इलाज कर रहे थे। फिलहाल उनके मरीज को आरएमएल अस्पताल में भर्ती किया गया है। आईसीएमआर द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 433 हो गई है। केरल में सोमवार को एक दिन में 28 मरीजों को पॉजिटिव पाया गया। वहीं कोलकाता में कोरोना से 68 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मरीज मूल रूप से फिलीपींस का नागरिक था। महाराष्ट्र में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है।