दिल्ली में हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली,
दिल्ली में कोविड संक्रमण की सही स्थिति का पता लगाने के चौथे चरण का सीरो सर्वे किया गया। जिसमें दिल्ली में हर चौथे इंसान में कोविड के खिलाफ एंटीबॉडी मिला है। यानी हर चार में एक मरीज कोविड के शिकार हो हुए है और उन्हें इसका पता नहीं चला और वो ठीक भी हो गए। लेकिन दिल्ली में कोविड संक्रमण का एक तरफ तो तेजी से विस्तार हो रहा है, लेकिन एंटीबॉडी मिलने का औसत में कोई इजाफा नहीं पाया गया है। दिल्ली में हुए चौथे सीरो सर्वे में 25.53 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी पाया गया है, जो पिछले यानी तीसरे सीरो सर्वे के स्तर पर मामूली इजाफा हुआ है।
दिल्ली में चौथा सीरो सर्वे 15 से 21 अक्टूबर के बीच दिल्ली के सभी वार्डों में किया गया था। इस दौरान कुल 15,162 सैंपल लिया गया, जिमसें से 15015 सैंपल की जांच की गई, इसमें से 25.53 पर्सेंट सैंपल पॉजिटिव पाया गया। इस सर्वे की भी खास बात यह है कि पुरूषों की तुलना में महिलाओं में एंटीबॉडी मिलने का औसत ज्यादा है। 26.10 प्रतिशत महिलाओं में एंटीबॉडी पाया गया, वहीं में यह पुरूषों में 25.06 प्रतिशत में पाया गया। यही नहीं, सबसे ज्यादा एंटीबॉडी 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगो में पाया गया। 50 साल से ज्यादा वाले में एंटीबॉडी मिलने का औसत 29.82 प्रतिशत पाया गया।
दिल्ली में अब तक कुल चार सीरो सर्वे हुआ चुका है। कुल मिलाकर संक्रमण का विस्तार लगभग वही पाया जा रहा है। पहले में 23 प्रतिशत दूसरे में 29 प्रतिशत, तीसरे में फिर 25 पर्सेंट और चौथे में भी लगभग इतना ही पाया गया है। पिछले तीनों सर्वे का रिकॉर्ड इस प्रकार है:
सीरो सर्वे
दिल्ली में हुए पहले सीरो सर्वे में जो एनसीडीसी द्वारा किया गया था, उसमें 23.48 पर्सेंट में एंटीबॉडी पाया गया था। उस समय यह सैंपल 27 जून से लेकर 5 जुलाई के बीच लिया गया था। इस सर्वे में कुल 21,387 सैंपल लिए गए थे, इसमें से 23.48 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी पाया गया था।
दूसरा सर्वे: इसके बाद दिल्ली में दूसरा सीरो सर्वे दिल्ली सरकार ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की अगुवाई में कराया। इस सर्वे में 1 से 7 अगस्त के बीच कुल 15,239 सैंपल लिया गया था, इसमें से 29.1 प्रतिशत सैंपल में एंटीबॉडी पाया गया।
तीसरा सर्वे: तीसरा सर्वे चौंकाने वाला रहा, इमसें 25.1 प्रतिशत लोगों में ही एंटीबॉडी पाया गया, यानी दूसरे सर्वे से चार प्रतिशत कम। तीसरे सर्वे में एक से 7 सितंबर के बीच सैंपल लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *