नई दिल्ली,
कोरोना मरीजों के इलाज में आईसोलेशन बेड की कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शनिवार को दो अन्य निजी अस्पतालों को कोविड इलाज के लिए सम्बद्ध कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सरकारी आदेश के अनुसार 50 बेड के बत्रा अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर के एक निश्चित एरिया को कोविड मरीजों के लिए तैयार किया जाएगा। वहीं सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया स्थित सिजनेस आर्थोकेयर अस्पताल को फुल कोविड डेजिगनेटेड अस्पताल के रूप में तैयार किया जाएगा। यहां 40 बेड पर आईसीयू की सुविधा है।
इन दोनों ही अस्पतालों में निर्धारित भुगतान के आधार पर कोरोना संदिग्ध और कंफर्म मरीजों का इलाज किया जा सकेगा। इन दोनों अस्पतालों को आईशोलेशन बेड संबंधी सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए 18 मई तक का समय दिया है। सरकार ने यह आदेश 30 अप्रैल 2020 को जारी एक सरकारी आदेश के विस्तार करते हुए जारी किया है, जिसमें कोविड के इलाज के लिए निजी अस्पतालों की भागीदारी की सहमति दी गई थीं।